ब्रिटिश अखबार 'द टेलीग्राफ' ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड के रिसर्चर प्रोफेसर मैथ्यू के हवाले से इस बाबत खबर छापी है। प्रोफेसर मैथ्यू का कहना है कि रोजाना एक या दो ग्लास वाइन का सेवन आपकी मेमरी को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं, तो आपके साथ हुए असहज वाकये बार-बार आपके दिमाग को डसेंगे।
उधर, एक अन्य रिसर्च में पाया गया है कि किसी भी अल्कोहल के सेवन से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। इस सूची में वाइन, बियर, लिकर आदि शामिल हैं। रिसर्चरों का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर का संबंध शराब की मात्रा से है, न कि उसके किस्म से। गौरतलब है कि इस बाबत पहले हुई रिसर्च में भी शराब पीने से ब्रेस्ट कैंसर के खतरे की बात कही गई थी, लेकिन इसमें यह साफ नहीं था कि विभिन्न प्रकार के अल्कोहल्स का क्या प्रभाव पड़ता है। बार्सिलोना में आयोजित यूरोपीय कैंसर ऑर्गनाइजेशन की बैठक में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इन नतीजों को पेश किया।
रिसर्च के मुताबिक, जो औरतें दिनभर में तीन से ज्यादा ड्रिंक्स लेती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा 30 फीसदी ज्यादा होता है।
2 Comments