अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा की गई स्टडी ने यहां तक कहा है कि ऐसे बच्चे सामाजिक रूप से भी पिछड़ जाते हैं और उनकी सेहत भी औरों की अपेक्षा कमजोर रहती है। दरअसल, जिन बच्चों के बेडरूम में टीवी होता है, वे न तो अपने खाने-पीने का ध्यान ढंग से रखते हैं और न ही पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। साथ ही रिसर्च के दौरान यह भी पाया गया ऐसे बच्चे अपने पैरंट्स के साथ भी कम समय बिताते हैं।
रिसर्चरों का कहना है कि 15 से 18 साल की उम्र के करीब 781 किशोरों पर की गई रिसर्च में 62 फीसदी किशोरों के बेडरूम में टीवी नहीं था। रिसर्चरों को इसके नतीजे अपनी उम्मीद के मुताबिक ही मिले। उनका कहना है कि जिन बच्चों के बेडरूम में टीवी था, वे रोजाना औसतन 4 से 5 घंटे टीवी देखते थे। जिन लड़कियों के बेडरूम में टीवी था, वे औरों की अपेक्षा एक्सरसाइज पर कम ध्यान देती थीं। वे कम सब्जियां खाती थीं, जबकि सॉफ्ट ड्रिंक्स ज्यादा लेती थीं। अपने परिवार के साथ बैठकर खाने के मामले में भी वे कम समय देती थीं।
3 Comments
आपका ब्लाग बहुत अच्छा लगा। अंग्रेजी में तो स्वास्थ्य पर असीमित सामग्री है; किन्तु हिन्दी और भारतीय भाषाओं में विश्वसनीय हिन्दी स्वास्थ्य सामग्री का अभी भी अभाव है।
आप जैसे योग्य लोग जब हिन्दी में लिखेंगे तो हिन्दी और हिन्दुस्तान की जनता का कल्याण हो सकेगा।
ऐसे ही लिखते रहें। इसी लगे आपसे एक आग्रह करूंगा कि हिन्दी विकिपीडिया पर हिन्दी में मेडिकल विषयों पर लिखें। ऐसे ही योगदानों से हिन्दी-विकिपीडिया के रूप में धीरे-धीरे हिन्दी में भी सभी विषयों का विश्वकोष तैयार हो जायेगा।