आप मानें या ना मानें, लेकिन यह एक विचित्र सत्य है। लंदन में शोधकर्ताओं ने एक अजीबोगरीब रहस्य से परदा उठाया है कि अगर आप बिल्ली पालते हैं, तो हार्ट अटैक से मौत की संभावना 3 गुना कम हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस बात का पता लगाया है कि बिल्ली को पालने से हार्ट अटैक की संभावना 3 गुना कम हो जाती है। इसकी वजह यह है कि बिल्ली पालने से तनाव और चिंता से निजात पाने में काफी हद तक मदद मिलती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलती है जिसके फलस्वरूप कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अदनान कुरैशी ने 'दि टेलीग्राफ' के हवाले से कहा कि बिल्ली पालने वाले कुछ लोगों पर अध्ययन करने के बाद यह बात सामने उभर कर आई कि ऐसे लोग तनाव और चिंता से मुक्ति पाते हैं जिसके परिणामस्वरूप हार्ट डिजीज का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि बिल्ली पालने से रक्त में तनाव से जुड़े हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। शोधकर्ताओं की टीम ने 30 से 75 वर्ष तक की आयु के 4,435 लोगों पर अध्ययन किया। इनमें से लगभग आधे लोगों ने बिल्ली पाल रखी थी। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में हार्ट अटैक समेत सभी कारणों से होने वाली मौतों पर गौर किया। इसके बाद वे ही इस निष्कर्ष पर पहुंचे। प्रोफेसर कुरैशी ने बताया कि एक दशक के अंतराल में बिल्ली न पालने वालों की तुलना में बिल्ली पालने वाले हार्ट अटैक से बहुत कम मरते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह बात आश्चर्यजनक भले ही लगती हो, लेकिन सत्य यह है कि इसके प्रभाव से हार्ट अटैक की संभावना 30 फीसदी कम हो जाती है। कुरैशी ने बताया कि शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में हार्ट डिजीज के कुछ कारणों मसलन कोलेस्ट्रेल लेवल, धूम्रपान और डायबीटीज पर भी गौर किया। उन्होंने आगे बताया कि जब हम इस बाबत शोध कर रहे थे तो निश्चित रूप से हम इसके प्रभाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बिल्ली पालने का असर इतना प्रभावी होगा, यह हमने सोचा भी नहीं था।
3 Comments